Haryana Nuh Murder: चाचा ने की 7 साल की भतीजी की हत्या, खेत में दफनाया शव, पुलिस कर रही जांच
पुलिस के मुताबिक अब्बास ने हत्या कर शव को गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में दफना दिया था।
Haryana Nuh Murder Case News In Hindi: हरियाणा के नूंह जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां चाचा ने 7 वर्षीय भतीजी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को खेत में दफना दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर लड़की की तलाश की लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने सच उगल दिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात बच्ची का शव बाहर निकाला गया। परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका जताई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, झिरका थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बच्ची के माता-पिता तीन दिन पहले खेत में काम करने गए थे। शाम को जब माता-पिता घर लौटे तो बच्ची गायब मिली। जिसके बाद परिजनों ने बच्ची की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
उसके 27 वर्षीय चाचा अब्बास भी बच्ची की तलाश कर रहे थे। इसी बीच बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को आखिरी बार उसके चाचा के साथ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने अब्बास से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक अब्बास ने हत्या कर शव को गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में दफना दिया था। ताकि किसी को शव न मिले। आरोपी की निशानदेही पर खेत में दबे बच्ची के शव को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर घटना की जांच कर रही है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
(For more news apart Uncle murdered 7 year old niece, buried the body in the field, police investigating News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)