Himani Narwal News: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की मौत, मां ने लगाए आरोप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

घटना को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मृतका की मां सविता ने कहा कि चुनाव और पार्टी ने उनकी बेटी की जान ले ली।

Death of Congress worker Himani Narwal news in hindi

Himani Narwal News In Hindi: शुक्रवार को रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिला। बाद में कांग्रेस ने बताया कि मृतका पार्टी की कार्यकर्ता थी जो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ थी । वह हरियाणा कांग्रेस प्रमुख भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की करीबी भी थी।

चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली: हिमानी की मां

घटना को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मृतका की मां सविता ने कहा कि चुनाव और पार्टी ने उनकी बेटी की जान ले ली। उन्होंने कहा कि हिमानी पार्टी से निराश हो चुकी थी। सविता ने कहा, "चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। इसकी वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए। ये (अपराधी) पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं... 28 फरवरी को वह घर पर थी।"

उन्होंने यह भी कहा कि हिमानी का कद बढ़ रहा है, "वह राहुल गांधी के साथ जा रही थी, वह हुड्डा परिवार के करीब थी, इसी वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी, वे ईर्ष्या कर रहे थे।"

 

हिमानी की मां ने कहा, "मेरी बेटी आशा हुड्डा (भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी) के बहुत करीब थी। जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी...हां (पारिवारिक विवाद) था, हम थोड़े डर में रहते थे। मैं अपने बेटे को यहां से बीएसएफ कैंप में ले गई...मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई और हमें कभी न्याय नहीं मिला। इसलिए, मैं उसकी जान बचाने के लिए उसे (दूसरे बेटे को) बीएसएफ कैंप में ले गई...चुनाव के बाद, वह पार्टी से थोड़ी निराश थी। उसने कहा कि वह नौकरी चाहती है और पार्टी के लिए ज्यादा काम नहीं करना चाहती...वह पिछले 10 सालों से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी।

(For more news apart from Death of Congress worker Himani Narwal News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)