Haryana News: पिता के साथ तीन बच्चों की संदिग्ध अवस्था में मौत, मौके से बच्चों की मां फरार!
मृत्यु की वजह क्या है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं घटना के बाद से बच्चों की मां फरार है.
चंडीगढ़: हरियाणा के नूंह जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मरने वालों में एक पिता और उसके तीन बच्चे शामिल है. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है। मामला नूंह के गांगुली गांव का है. मृत्यु की वजह क्या है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अब तक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है, जबकि पिता फांसी पर लटका हुआ था।
वहीं घटना के बाद से बच्चों की मां फरार है. लोगों को शक है कि महिला ने पति और बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौके से फरार हो गई. जिससे उसके पति और बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि महिला सुबह से ही लापता है और ऐसे लोगों का शक और भी बढ़ गया है. लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नूह के गांगोली गांव में जीतन (उम्र 38 साल) उसके बेटे खिलाड़ी (उम्र 12 साल), बेटी राधिका (उम्र 10 साल) और बेटे प्रिकांशु (उम्र 8 साल) के शव संदिग्ध हालत में उसके घर पर मिले। उनकी मां घर से फरार है. लोगों को शक है कि महिला ने ही चारों को जहरीला पदार्थ देकर मार डाला और फिर घर से भाग गई.