Dharam Singh Chhoker News: कांग्रेस उम्मीदवार छौक्कर को झटका, हरियाणा के AG बोले- करना होगा सरेंडर...

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

हरियाणा के AG बोले- उन्हें सरेंडर करना होगा वर्ना पुलिस गिरफ्तार करेगी, HC ने आदेश दिया

Congress MLA Dharam Singh Chhoker Arresting News in hindi

Dharam Singh Chhoker News In Hindi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के करीबी कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छौक्कर को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन का कहना है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने छौक्कर को कल तक सरेंडर करने के लिए कहा है। अगर वे सरेंडर नहीं करते तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी।

एडवोकेट महाजन ने कहा कि इस बारे में हाईकोर्ट में एक पिटीशन दायर हुई थी। जिसमें कहा गया कि चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के एक पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। इसके बावजूद वह चुनाव में खुलेआम प्रचार कर रहे हैं। उनकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है। इसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया।

बता दें कि छौक्कर पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने घर खरीदारों के पैसों की धोखाधड़ी में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इसी मामले में 5 महीने पहले ED ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया था। जो अभी तक जेल में है। छौक्कर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों में गिने जाते हैं। धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटे सिकंदर सिंह और विकास छौक्कर माहिरा रियल एस्टेट समूह के मालिक और प्रमोटर हैं।

प्रदेश की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होना है। मतदान से ठीक 4 दिन पहले हाईकोर्ट ने छौक्कर के खिलाफ यह फैसला सुनाया है।

(For more news apart from Congress MLA Dharam Singh Chhoker Arresting News in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)​