Haryana News: करनाल में टहलने निकले ASI की गोली मारकर हत्या
करनाल में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
Haryana News: हरियाणा के करनाल में एक बार फिर गोलियां चली हैं. यहां एक पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिसकर्मी की पहचान हरियाणा के यमुनानगर क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त वह अपने घर पास ही पैदल जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाश आए और उन्हें गोली मार दी.
करनाल में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. करनाल के ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पहले एक दुकान के बाहर फायरिंग की. घटना करनाल के कुटेल गांव के पास की है, जहां एएसआई संजीव रहते थे. संजीव हरियाणा पुलिस का कर्मचारी था और यमुनानगर में राज्य अपराध शाखा में एएसआई के पद पर तैनात था। कुछ समय पहले संजीव का ऑपरेशन हुआ था और अब वह रोजाना ड्यूटी के बाद घर जाते थे।
जानकारी के मुताबिक, शाम को जब संजीव अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और दो राउंड फायरिंग कर दी. एक गोली संजीव के माथे पर और दूसरी कमर पर लगी. इसके बाद घायल अवस्था में संजीव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
(For More News Apart from Haryana Crime Branch ASI shot dead News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)