शादी की 25वीं सालगिरह पर पति ने पत्नी को तोहफे में दिया 'चांद का टुकड़ा', जानें कैसे किया ये कमाल..

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पति कृष्ण कुमार ने कहा- 3 अप्रैल को हमारी शादी की सालगिरह थी। हर कोई पत्नी को कार या ज्वैलरी जैसी चीजें गिफ्ट करता है।

On the 25th wedding anniversary, the husband gifted a 'piece of the moon' to his wife

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में पति ने अपनी पत्नी को शादी की सिल्वर जुबली यानी 25वीं सालगिरह पर 'चांद का टुकड़ा' गिफ्ट किया है. कागदाना निवासी कृष्ण कुमार रुहिल ने अपनी पत्नी सरिता को यह अनोखा तोहफा दिया है।

पति कृष्ण कुमार ने कहा- 3 अप्रैल को हमारी शादी की सालगिरह थी। हर कोई पत्नी को कार या ज्वैलरी जैसी चीजें गिफ्ट करता है। मैं कुछ अलग देना चाहता था। इस पर काफी सोचा और फिर चांद पर जमीन खरीदने का विचार आया। सालगिरह के तोहफे के तौर पर उन्होंने अपनी पत्नी को चांद पर प्लॉट सर्टिफिकेट सौंपा।

कृष्ण कुमार ने बताया कि जैसे ही चांद पर प्लॉट खरीदने का विचार आया, उन्होंने इस पर गौर करना शुरू कर दिया। वह चाहते थे कि उनकी पत्नी के लिए चांद पर खरीदी गई जमीन पूरी तरह वैध हो। इसके लिए उन्हें अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशनल का पता चला। उसने कंपनी से संपर्क किया और फिर चांद पर जमीन खरीदी।

वे कहते हैं कि यह पूरी तरह से कानूनी है। फर्म उन लोगों को नागरिकता भी देती है जो कानूनी रूप से चांद पर जमीन खरीदते हैं। खरीदार चाहे तो इस जमीन को बाद में बेच सकता है। हालांकि उन्होंने इसकी कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया।

वहीं कृष्ण कुमार की पत्नी सरिता का कहना है कि मैंने शादी की सालगिरह के मौके पर इस तरह के खास तोहफे की उम्मीद नहीं की थी. अचानक मेरे पति ने चांद पर खरीदी जमीन के कागजात दे दिए, यह मेरे लिए बड़े आश्चर्य की बात थी। मैं इस सरप्राइज से बहुत खुश हूं।