हरियाणा में पहलवानों को मिला किसानों का साथ, जंतर-मंतर की ओर किया कूच

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

किसान नेता हर्षदीप ने कहा कि दिल्ली में बैठक कर अगला फैसला लिया जाएगा।

In Haryana, wrestlers marched towards Jantar Mantar with farmers

हिसार : दिल्ली के जंतर मंतर पर देर रात पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, इसी बीच दुर्व्यवहार के  विरोध में करनाल-हिसार के किसानों ने टोल फ्री कर दिए है. हिसार के मय्यड़ रामायण टोल पर किसानों ने बैठक की। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक टोल फ्री कर दिया गया। किसानों का एक दल टोल पर धरना देने बैठ गया है।

बता दें कि हिसार में बाडोपट्‌टी टोल, चौधरीवास और लांधड़ी टोल पर दूसरे किसानों को टोल फ्री करने का संदेश भेज दिया गया। उधर, किसान हिसार से जाने लगे हैं लेकिन उनमें से करीब 15 को हिरासत में लिया गया है जो सोनीपत से दिल्ली जा रहे थे. इनमें किसान संघ के नेता अभिमन्यु कोहाड़ पहलवानों का समर्थन करने सोनीपत से दिल्ली आ रहे थे।

उधर, हिसार की मय्यड़ टोल कमेटी संघर्ष समिति ने गुरुवार सुबह टोल पर किसानों की बैठक बुलाई। बैठक में तय हुआ कि किसान समूहों में दिल्ली जंतर-मंतर पहुंचेंगे. अगला फैसला वहीं लिया जाएगा। इसके बाद मय्यड़ टोल की 20 सदस्यीय टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई।

जबकि लांधी टोल, चौधरीवास टोल, बड़ोबत्ती टोल कमेटी संघर्ष समिति ने भी दिल्ली पहुंचने का समर्थन किया। किसान नेता हर्षदीप ने कहा कि दिल्ली में बैठक कर अगला फैसला लिया जाएगा। मय्यड़ टोल कमेटी के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

 गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवान उनका विरोध कर रहे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर हो गई। महिला पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.