हरियाणवी सिंगर मनोज गुरु साथी समेत गिरफ्तार; म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को दी थी धमकी
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-37 के पास इंडियन गैस गोदाम से गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणवी गायक मनोज गुरु को उनके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने म्यूजिक कंपनी से करार तोड़ने के लिए म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी. सिंगर ने मशहूर गैंगस्टर काला जठेड़ी के नाम पर कंपनी के डायरेक्टर को धमकी दी थी.
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि जैम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर ने सेक्टर-37 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को एक युवक ने उन्हें फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताया। उसने गुरु हरियाणवी के साथ आर्टिस्ट बॉन्ड न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गुरुग्राम के सेक्टर-37 के पास इंडियन गैस गोदाम से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले दीपक उर्फ कच्चा और हिसार के शिव नगर निवासी मनोज उर्फ गुरु के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मनोज उर्फ गुरु हरियाणवी गायक है. जिनका जैम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के साथ 5 साल का बॉन्ड एग्रीमेंट था। जिसके मुताबिक गुरू को कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वह साल में सिंगर 10-12 गाने निकालेगी तथा इसके स्टेज-लाईव प्रोग्राम भी करवाएगी, मगर, म्यूजिक कंपनी ने ऐसा नहीं किया।
जिसके चलते मनोज उर्फ गुरु ने अपने साथी दीपक उर्फ कच्चा के साथ मिलकर म्यूजिक कंपनी के संचालक से एग्रीमेंट तोड़ने को कहा। समझौता नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी. मनोज गुरु ने कहा कि वह गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई के जन्मदिन पर कार्यक्रम में गए थे. वहां उसकी दोस्ती दीपक उर्फ कच्चा से हुई।
एसीपी के मुताबिक आरोपी दीपक के खिलाफ सोनीपत जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धमकी देने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है.