'गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को सम्मानपूर्वक मनाया जाएगा', 8 नवंबर को रोड़ी से शुरू होगी पहली यात्रा: CM सैनी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

बैठक में सभी दलों से आह्वान किया गया कि गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को हम सब मिलकर एक बड़े, ऐतिहासिक और गरिमामय स्तर पर सफल बनाएं।

Martyrdom Day of Guru Tegh Bahadur Ji will be celebrated with respect: CM Saini news in hindi

Chandigarh News: नौवें सिख गुरु और हिंद की चादर, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के भव्य आयोजन के लिए आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने इस पावन अवसर को मर्यादापूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया। (Martyrdom Day of Guru Tegh Bahadur Ji will be celebrated with respect: CM Saini news in hindi) 

बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर प्रदेश में चार प्रमुख यात्राओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पहली यात्रा 8 नवंबर को सिरसा के रोड़ी से शुरू होगी। ये यात्राएं उन स्थानों से होकर गुजरेंगी जहां गुरु साहिबान के चरण पड़े। इसके साथ ही यह सुझाव दिया गया कि क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों को भी इन यात्राओं से जोड़ा जाए और मुख्य आयोजन में 350 कन्याओं द्वारा गुरु कीर्तन प्रस्तुत किया जाए।

हिंद की चादर, धर्म, मानवता और राष्ट्र की रक्षा के प्रतीक श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी दलों से आह्वान किया गया कि गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को हम सब मिलकर एक बड़े, ऐतिहासिक और गरिमामय स्तर पर सफल बनाएं।

इस अवसर पर सीएम सैनी ने कहा कि गुरु तेग़ बहादुर जी का बलिदान केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने धर्म की स्वतंत्रता, निष्ठा और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनका जीवन आज भी हमें एकता, सहिष्णुता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सीएम ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे इस महोत्सव को जन-जन का उत्सव बनाने में सहयोग करें।

(For more news apart from Martyrdom Day of Guru Tegh Bahadur Ji will be celebrated with respect: CM Saini news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)