शादी के लिए महिलाओं का हो रहा अपहरण, हरियाणा में सामने आए 1766 मामले

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि शादी के लिए महिलाओं के अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

Kidnapping of women for marriage, 1766 cases surfaced in Haryana

हरियाणा :  आज के समय में भी शादी के लिए महिलाओं का अपहरण हो रहा है. हरियाणा पुलिस की गोपनीय रिपोर्ट में यह बड़ा  खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अपहरण के 1766 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1674 महिलाओं के साथ अपहरण के 92 मामले पुरुषों में भी शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि इतने मामलों में 207 महिलाओं समेत 257 लोगों के परिजनों ने ही पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी.

बता दें कि तेजी से बढ़ रहे अपहरण के मामलों को लेकर पुलिस अधिकारियों में बैचेनी है। हालांकि पुलिस इस मामले में चुप्पी साघी हुई है वो इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे है.

लेकिन पुलिस ने यह स्वीकार किया है कि शादी के लिए महिलाओं के अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए पुलिस कार्ययोजना बना रही है।

पुलिस रिकॉर्ड  के अनुसार राज्य में अपहरण के कुल 3,724 मामले सामने आए हैं  और इनमें से 1,011 लोगों का पता ही नहीं चल पाया है, जबकि 40 लोग मृत मिले हैं। 

बता दें कि हत्या के लिए 13, बदला लेने के लिए 22 और फिरौती के लिए 12 लोगों का अपहरण किया गया था। आंकड़ों के  अनुसार शादी के लिए 2020 में 1043 मामले अपहरण के सामने आए थे। वहीं 2022 में इन मामलों में 2020 के मुकाबले काफी वृद्धि हुई है।