अनिल विज ने शूटर सरबजोत की थपथपाई पीठ, 50 हजार देने का किया ऐलान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

गृह मंत्री ने खिलाड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की.

Anil Vij announced to give 50 thousand to shooter Sarbjot

करनाल - हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ''अंबाला के एथलीट अब अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं में अभ्यास कर विश्व स्तर पर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि अंबाला के बच्चे विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हो जाएं और शूटर सरबजोत सिंह ने इसकी शुरुआत की है।

चीन के  हांगझोउ में आयोजित एशियाई खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले अंबाला के निशानेबाज सरबजोत सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। गृह मंत्री ने सरबजोत को बधाई देते हुए कहा कि सरबजोत ने एशियाई खेलों में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

अम्बालावासियों का भी सीना चौड़ा हो गया है। उन्होंने अंबाला कैंट में सेंट्रल फीनिक्स क्लब में एक शूटिंग रेंज बनाई, जहां सरबजोत ने अभ्यास किया और शूटिंग सीखी। गृह मंत्री ने खिलाड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की.

एशियाई खेलों में दो पदक जीतने वाले निशानेबाज सरबजोत सिंह ने गृह मंत्री अनिल विज द्वारा अंबाला छावनी में दी गई खेल सुविधाओं की सराहना की। सरबजोत सिंह ने कहा कि मंत्री विज के प्रयासों से अंबाला छावनी के सेंट्रल फीनिक्स क्लब में फायरिंग रेंज की स्थापना की गई और इसी फायरिंग रेंज में अभ्यास करके आज वह विश्व स्तर पर पदक जीतने में कामयाब हुए हैं.