Haryana Election Breaking: रोहतक में पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर हमला, पीए घायल
कुंडू ने खुद एक वीडियो जारी कर इस घटना की पूरी जानकारी दी.
Attack on former MLA Balraj Kundu in Rohtak latest News In Hindi: हरियाणा के रोहतक जिले की माहिम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक बलराज कुंडू पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में उनका पीए घायल हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने यह हमला कराया है. इस हमले में उनके और पीए के कपड़े फट गये. कुंडू ने कहा कि उनके पीए को भी काफी चोटें आईं.
कुंडू ने खुद एक वीडियो जारी कर इस घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि वह मदीना के बूथ नंबर 134 पर जांच के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही आनंद सिंह दांगी जो कि उम्मीदवार भी नहीं हैं. इसी दौरान वे अपने 20-25 समर्थकों के साथ जबरन बूथ में घुस गए और भाई बलराज कुंडू के साथ हाथापाई करने लगे.
(For more news apart from Attack on former MLA Balraj Kundu in Rohtak latest News In Hindi ,stay tuned to Spokesman Hindi)