Farmer protest news: दिल्ली चलो मार्च, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर बोले 10 मार्च तक स्थिति होगी साफ

राष्ट्रीय, हरियाणा

अन्य राज्यों के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू कर देंगे- सरवन सिंह

Farmer protest: Delhi chalo march, The situation will be clear by March 10 news in hindi

Farmer protest news update in hindi: किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 23 वां दिन, गौर हो की किसानों के विरोध को लेकर लगातार किसानों में रोष देखने को मिल रहा हैं। वहीं किसान जहां अपनी मांगों को लेकर लगातार बॉर्डर पर डटे हुए है। वहीं सरकार से किसानों की वार्ता के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

 वहीं इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि दूसरे राज्यों के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू कर देंगे। जिसको लेकर रणनीति बनाई गई हैं। वहीं मीडिया को दिए बयान में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, जैसा हमने पहले घोषणा की थी की, अन्य राज्यों के किसान आज से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू कर देंगे। वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर नहीं आएंगे और इसलिए मुझे नहीं लगता कि आज कोई पहुंच पाएगा। वहीं उन्होंने 10 मार्च तक स्थिति साफ होने की बात कही।

उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश, बिहार या दक्षिण भारत से सड़क या ट्रेन से आने वाले किसान आज नहीं पहुंचेंगे, उन्हें कम से कम 2-3 दिन लगेंगे। इसलिए 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी। आसपास के राज्यों से आए किसान पहले ही आगे नहीं बढ़ने का फैसला कर लिया है।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस इसको लेकर पहले ही अलर्ट है। वहीं दिल्ली में पहले से ही धारा 144 लागू है। वहीं दिल्ली पुलिस कहीं भी किसी सभा या सभा की अनुमति नहीं दें रही हैं। जिसके चलते आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं कानून का उल्लंघन न हो इसको लेकर भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी हैं।

  (For more news apart from Farmer protest: Delhi chalo march, The situation will be clear by March 10 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)