Haryana News: हरियाणा में रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला पटवारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

Woman Patwari caught taking bribe in Haryana News in hindi

Haryana News In Hindi: हरियाणा सरकार का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार काम कर रहा है। अंबाला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को अंबाला की एक महिला पटवारी के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिला पटवारी का निजी सहायक मौके से फरार हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मानकपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि महिला पटवारी रीना और उसका निजी सहायक शम्मी जमीन ट्रांसफर करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस मामले में जब शिकायतकर्ता पटवारी के कार्यालय में पहुंचा तो महिला पटवारी रीना देवी ने पैसे दराज में रख दिए और उसी समय टीम ने महिला पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि निजी सहायक शम्मी मौके से फरार हो गया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह जमीन का इंतकाल करवाने के लिए महिला पटवारी रीना देवी व उसकी सहायक शम्मी से मिला था, लेकिन करीब दो माह तक उन्होंने उसे कोई रास्ता नहीं दिया और उसके बाद 50 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की गई और इसके बाद जब वह पैसे लेकर महिला पटवारी के कार्यालय पहुंचे तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।

(For More News Apart From Woman Patwari caught taking bribe in Haryana News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)