कनाडा से आई प्रेमिका की हत्या कर शव को दफनाया, साल बाद मिला कंकाल, दिल दहला देगी वारदात

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

युवती का कंकाल गनौर के गढ़ी -झंझरा मार्ग के नजदीक मंगलवार को मिला।

The dead body was buried after killing the girlfriend who came from Canada, the skeleton was found after a year

चंडीगढ़ :  बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए जिनमें प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। श्रद्धा मर्डर केस हो या फिर निक्की मर्डर केस, इन दोनों मामलों ने लोगों को दहशत में डाल दिया था. अब एक और मामला सामने आया है, एक बार फिर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है . बात दें कि यह मामला जून 2022 का है , जब हरियाणा के सोनीपत में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और अब इस मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 
 

दरहसल युवती हरियाणा के रोहतक की है जो पिछले साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने कनाडा गई थी . उसके प्रेमी ने जून 2022 में मिलने के लिए उसे सोनीपत बुलाया। फिर यहां उसकी हत्या कर शव को खेत में दफना दिया। 

मामले की जांच कर रही भिवानी की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने बताया कि युवती का कंकाल गनौर के गढ़ी -झंझरा मार्ग के नजदीक मंगलवार को मिला। उन्होंने बताया कि महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को दो अप्रैल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।.

सीआईए-2 भिवानी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और उसने 23 वर्षीय मोनिका की हत्या की। उसके दो बच्चे भी हैं। अधिकारी ने बताया कि सुनील और मोनिका ने पिछले साल मई में कनाडा से लौटने के बाद गाजियाबाद के मंदिर में शादी की थी। उन्होंने बताया कि मोनिका आईईएलटीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जनवरी 2022 में छात्रा वीजा पर कनाडा गई थी।