Haryana News: मच्छर भगाने के लिए लगाई अगरबत्ती से घर में लगी आग, भाई-बहन जिंदा जले
बहन-भाई की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
Haryana News: हरियाणा के रोहतक के सांपला के वार्ड 5 में आग लगने से जिंदा जले भाई-बहन की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था। वहीं, उनके माता-पिता अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। बहन-भाई की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
आग लगने की घटना 30 अप्रैल की रात को हुई थी. जब पूरा परिवार अपने घर के चौबारे (छत पर बने कमरे) में सो रहा था. इसी बीच अचानक घर में आग लग गई, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे झुलस गए.
एक ही कमरे में सोता था परिवार
Delhi Excise Policy Case: के. कविता को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका |
पुलिस के मुताबिक, वार्ड 5 सांपला जिला रोहतक निवासी उमेद सिंह ने बताया कि उनका बेटा सत्यवान (42) मजदूरी करता है। वह घर के ऊपरी कमरे में रहता है। गत मंगलवार की रात वह अपने परिवार के साथ ऊपर के कमरे में सो रहा था। सत्यवान के साथ उसकी पत्नी सुमन (39), बेटा प्रवीन (19) और बेटी प्रतिभा (16) भी कमरे में सो रहे थे।
उम्मेद सिंह ने बताया कि सत्यवान मच्छरों से बचने के लिए ऊपरी कमरे में अगरबत्ती जलाकर सोया था। माना जा रहा है कि आग इसी वजह से लगी. जिसने परिवार को अपने लपेटे में ले लिया.
Schools Bomb Threat: अहमदाबाद के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कर रही जांच
(For more news apart from Brother and sister burnt alive due to house fire Haryana News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)