हरियाणा : जमीन के लालच में बेटे ने पिता की ईंट मारकर की हत्या
. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैथल: बीती रात सब डिवीजन के गांव बलबेड़ा में जमीन विवाद के चलते एक बेटे ने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया. आरोपी ने पिता पर ईंट से कई वार किए। जिसके बाद पिता की दर्दनाक मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी बेटा पाला राम मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार समेत पुलिस मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पाला राम की शादी नहीं हुई थी और उसकी उम्र करीब 42 साल थी. उसे लगा कि यदि उसकी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो जाए तो वह जमीन के आधार पर आसानी से शादी कर सकता है।
आरोप है कि उसके पिता जमीन का बंटवारा नहीं कर रहे थे, जिससे पाला राम नाराज था. इसी बात को लेकर उनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। हालांकि, परिजनों के मुताबिक दोनों रात में साथ बैठते थे, हुक्का पीते थे और खाना खाते थे. हत्या की रात भी दोनों पिता-पुत्र रोज की तरह ऊपर के कमरे में सो गये. परिवार के अन्य सदस्य नीचे सो रहे थे। उन्हें नफे सिंह (पिता) की हत्या की जानकारी सुबह हुई।
सुबह जब पाला राम के बड़े भाई का बेटा चाय देने के लिए कमरे में आया तो उसने अपने दादा को मृत पाया और चिल्लाने लगा। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी.
इस बीच थाना प्रभारी भीरा राम के नेतृत्व में एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. कुछ जरूरी नमूने लेकर सील कर दिए गए। हत्या के बाद आरोपी पाला राम फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चीका थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल भेज दिया गया है। आरोपी फरार है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.