Haryana News: हरियाणा में गैर मान्यता वाले 282 स्कूलों पर लगेंगे ताले, दाखिला किया तो होगी कार्रवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

282 unrecognized schools will be locked in Haryana News In Hindi

Haryana News:  हरियाणा में मौजूद 282 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर इस सत्र से ताला लगेगा और इन स्कूलों में दाखिला न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए अखबारों में इन स्कूलों की सूची प्रकाशित की जाएगी। यदि इन स्कूलों का संचालन किया गया तो इसे अपराध मानकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र जारी कर दिया है। यह जानकारी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर लंबित याचिका पर हरियाणा सरकार ने उच्च न्यायालय में सौंपी है। फरीदाबाद के मनोज कुमार जायसवाल ने 2012 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि अकेले फरीदाबाद में 550 से अधिक स्कूल गैर-मान्यता प्राप्त हैं।

याचिका पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। हाईकोर्ट को बताया गया कि राज्य में बड़े पैमाने पर गैर- मान्यता प्राप्त स्कूल चलाए जा रहे हैं। इनके खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही। आरटीई एक्ट 2009 और हरियाणा एजुकेशन एक्ट के तहत ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने 2012 में याचिका का निपटारा करते हुए हरियाणा सरकार को चार महीने में सर्वे कर गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची बना उन पर कार्रवाई के लिए कहा था।

CM Manohar Lal News: हरियाणा में तीन लाख महिलाएं लखपति व पांच हजार बनेंगीं ड्रोन दीदी: CM खट्टर

शर्तों को पूरा करने पर ही दी जाएगी अनुमति

कार्रवाई न होने की दलील देते हुए 2019 में  हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर फिर से सुनवाई की अपील की गई। इस अजी पर हरियाणा सरकार ने जवाब सौंपते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में अस्थायी मान्यता वाले 327 और गैर मान्यता वाले 282 स्कूल हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों की तभी नए सत्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जब वे शर्तों को पूरा करेंगे।

हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह गैर मान्यता प्राप्त और अस्थायी मान्यता वाले स्कूलों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण से फैसला ले।
नियमों में छूट दी जाए, ताकि मुभी स्कूल मान्यता ले सकें। नियमों में छुट दी जाए, ताकि सभी स्कूल मान्यता ले सकें .   यह केवल बच्ची के भविष्य से जुड़ा मामला नहीं है, बल्कि स्कूलों में हजारों की संख्या में तैनात स्टाफ के रोजगार का भी मामला है। -सत्यवान कुंडू, राज्य प्रधान, प्राइवेट स्कूल संघ

Randeep Hooda News: रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं रणदीप हुड्डा, बीजेपी से टिकट का ऑफर!

नए सत्र में प्रवेश देने की अनुमति नहीं

बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को नए सत्र में छात्रों को प्रवेश देने को अनुमति नहीं होगी। यदि कोई स्कूल संचालित हुआ तो हरियाणा स्कूल एजुकेशन रूल 2003 के अनुसार इसे अपराध माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाए‌गी। आदेश का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारो जिला शिक्षा अधिकारियों को सौपी गई है। इस जानकारी पर हाईकोर्ट ने अजी का निपटारा कर दिया।

(For more news apart from 282 unrecognized schools will be locked in Haryana News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)