Haryana colonies regularized news: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में 140 कॉलोनियां नियमित

राष्ट्रीय, हरियाणा

140 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले में कई जिलों की कई अवैध कॉलोनियों शामिल है।

140 colonies regularized in Haryana before Lok Sabha elections news in hindi

Haryana colonies regularized news in hindi: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की मनोहर सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश वासियों को कई बड़ी सौगातें दी है। बता दें कि मनोहर सरकार ने आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के लाखों लोगों को ये राहत दी है

इस दौरान सरकार ने  शहरी स्थानीय विभाग की140 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले के साथ लोगों को बड़ी सौगात दी हैं। बता दें कि इसका सीधे तौर पर लाभ 15 जिलों के स्थानीय लोगों को होगा। जो कई समय से अपनी कॉलोनियों को नियमित करने की प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे। ऐसे में ये बड़ी सौगात कहीं न कहीं सरकार को आने वाले दिनों में फायदे पहुंचाएगी।

बता दें कि सरकार ने जो 15 जिलों की 140 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया हैं। इसमें अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार सहित कई बड़े जिले शामिल है। जहां की जनता को इससे फायदा होगा।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान 140 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले के साथ कई जिलों की कई अवैध कॉलोनियों शामिल है। जिनको अब सरकार की और से नियमित कर दिया गया हैं। जिसमें पानीपत की 11, रोहतक की 11 वहीं सोनीपत की 41 कॉलोनियों को नियमित किया गया। इसके साथ ही गुरुग्राम की 22, हिसार की चार, कुरुक्षेत्र की 11, पलवल की दो के साथ ही करनाल की 9, पंचकूला की 3, सिरसा की 5 और जींद की तीन, कैथल की तीन कॉलोनियों को नियमित किया गया हैं।

इसके साथ ही  अंबाला की सात कॉलोनियां, भिवानी की तीन, फरीदाबाद की पांच अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का सरकार ने फैसला सुनाया हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को इन अवैध कॉलोनियों के नियमित होने से बड़ी राहत मिली है।

गौर हो की इससे पहले भी हरियाणा की मनोहर सरकार ने 17 जिलों की 250 से ज्यादा कॉलोनियों को नियमित किया था। वहीं बीते कई दिनों से इन अवैध कॉलोनियों को लोग नियमित करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने इन कॉलोनी वासियों को बड़ी राहत दी हैं।

(For more news apart from 140 colonies regularized in Haryana before Lok Sabha elections News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)