Anil Vij News: चुनाव से पहले हरियाणा में BJP को झटका, अनिल विज ने सोशल मीडिया से हटाया 'मोदी का परिवार'
कुछ समय पहले भाजपा के सभी नेताओं और मंत्रियो ने अपने एक्स हैंडल के बायो में मोदी का परिवार लिखा था.
Anil Vij News: हरियाणा के पूर्व गृह अनिल विज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है जो बीजेपी के लिए और हरियाणा की राजनीति दोनों को बड़ा झटका है. दरहसल, अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम X पर से अपने बायो से 'मोदी का परिवार ' हटा दिया है।
बता दें कि कुछ समय पहले भाजपा के सभी नेताओं और मंत्रियो ने अपने एक्स हैंडल के बायो में मोदी का परिवार लिखा था. अनिल विज भी उनमें से एक थे. उन्होंने ने भी अपने एक्स हैंडल के बायो में मोदी का परिवार लिखा था, पर अब उन्होंने इसे हटा दिया है. उसकी जगह उन्होंने पूर्व गृहमंत्री, हरियाणा, भारत लिखा है।
चुनाव पास में है. ऐसे में अनिल विज क यह कदम हरियाणा में विपक्ष (Haryana Congress) को भी भाजपा (Haryana BJP) पर हमला करने का पूरा अवसर दे सकता है और जाहिर है कि विपक्ष इस अवसर को जाया नहीं जाने देंगे.
गौरतलब है कि अनिल विज राज्य में मुख्यमंत्री बदलने के बाद से ही लागातार चर्चा में हैं।
(For more news apart fromAnil Vij removed Modi' ka parivar from social media News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)