Maman Khan News: फिरोजपुर झिरका में दिख रहा मामन खान का जादू, जानें कितने वोट से है आगे?

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

ताजा रुझानों के अनुसार, फिरोजपुर झिरका में कांग्रेस नेता मम्मन खान सबसे आगे चल रहे है।

Mamman Khan leads from Firozpur Jhirka news in hindi

Maman Khan News In Hindi: फिरोजपुर झिरका में इस बार के हुए चुनाव में कांग्रेस के नेता जरुर इतिहास बनाने वाले है। इस सीट से सामने आ रहे चुनाव परिणाम देखकर आप हैरान परेशान हो सकते है, क्यों चलिए आपको बताते है।(Mamman Khan leads from Firozpur Jhirka)

बता दें कि चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के अनुसार, फिरोजपुर झिरका में कांग्रेस नेता मामन खान सबसे आगे चल रहे है। वहीं अब तक उन्हें कुल 98, 097 वोट मिल चुके हैं। (Mamman Khan leads from Firozpur Jhirka)

मामन खान कौन है? (Who is Mamman Khan)

उल्लेखनीय है कि मामन खान कांग्रेस के एक भारतीय राजनेता हैं, जो 2019 में नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से हरियाणा विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी, नूंह के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।(Mamman Khan leads from Firozpur Jhirka)

खान ने 2014 में फिरोजपुर झिरका विधानसभा चुनाव भी निर्दलीय लड़ा था और नसीम अहमद से केवल 3,245 वोटों से हार गए थे। मामन खान ने फिर कांग्रेस के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका विधानसभा चुनाव नसीम अहमद के खिलाफ 37,004 वोटों के अंतर से जीता।

(For more news apart from Mamman Khan leads from Firozpur Jhirka News in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)