Haryana News: हरियाणा CM नायब सैनी का बड़ा एलान,‘क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो SHO को किया जाएगा SI में डिमोट’

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा से जुड़े मुद्दों से बात की।

'If crime is not controlled, SHOs will be demoted to the rank of Sub-Inspector.'CM Nayab Saini

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी एसएचओ के क्षेत्र में अपराध बढ़ता है और वह उसे नियंत्रित नहीं कर पाता, तो उसे डिमोट कर उसी थाने में सब-इंस्पेक्टर बना दिया जाएगा। कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अपराधियों पर न तो सख्त कार्रवाई होती थी और न ही उन्हें कानून का डर था, इसलिए अपराधी बेखौफ घूमते थे। लेकिन उनकी सरकार आने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है। आज अपराधी चाहे कहीं भी छिप जाएं, हमारी टीम कुछ ही घंटों में उन्हें पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देती है।

सीएम ने कहा कि यह सच है कि अपराधियों की मानसिकता को पहले से नहीं जाना जा सकता कि वे कब, कहां और क्या करेंगे, लेकिन उनकी सरकार हर अपराध पर तुरंत और निर्णायक कार्रवाई कर रही है। आज ऐसा कोई मामला नहीं है जिसे ट्रेस न किया गया हो।

बरसात में गुरुग्राम में करोड़ों रुपये के घर और गाड़ियों के डूबने की तस्वीरों पर सैनी ने कहा कि गुरुग्राम लो लाइन एरिया में स्थित है। इस बार इतनी भारी बारिश हुई कि एक साथ बहुत सारा पानी जमा हो गया। उन्होंने कहा, “चाहे व्यवस्था कितनी भी सही हो, इतनी बारिश होने पर अव्यवस्था होना स्वाभाविक है। लेकिन हमने सुधार किए हैं—पानी तीन घंटे से ज्यादा रुका नहीं।”

सैनी ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लो लाइन एरिया से ड्रेन को सोहना की तरफ ले जाया जाए। इसकी डीपीआर बनाई जा रही है और यदि जमीन अधिग्रहण करना पड़ेगा तो किया जाएगा। “हम यहां से एक बड़ी ड्रेन निकालेंगे ताकि भविष्य में बरसात में किसी तरह की दिक्कत न हो।”

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय जब गुरुग्राम तेजी से बढ़ रहा था, तब यह नहीं सोचा गया कि भविष्य में ऐसी समस्याएं आएंगी और उनका समाधान कैसे किया जाएगा। कांग्रेस ने उस समय हालात को यूं ही छोड़ दिया। पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद 11 वर्षों में गुरुग्राम कई गुना तेजी से विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि हम योजना बना रहे हैं ताकि पीने के पानी की कमी न हो। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले 50 सालों में पानी की आवश्यकता का अनुमान लगाकर उसी हिसाब से तैयारी करें।

(For more news apart from  'If crime is not controlled, SHOs will be demoted to the rank of Sub-Inspector.'CM Nayab Saini news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)