Haryana news: जींद पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा-जेजेपी गठबंधन पर दिया बयान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

 NDA की बैठक में इसको लेकर फैसला होगा, अगर बैठक होगी ही नहीं तो उसके बाद निर्णय लिया जाएगा- दुष्यंत चौटाला

Deputy Chief Minister Dushyant Chautala reached Jind, gave statement on BJP-JJP alliance

Haryana BJP-JJP alliance news in hindi:  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला आज जींद जिला में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा वहीं उन्होंने प्रदेश में भाजपा-जेजेपी गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन पर कहा की NDA की बैठक में इसको लेकर फैसला होगा, आज इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता। वहीं अगर बैठक होगी ही नहीं तो उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

वहीं इस दौरान बीरेंद्र सिंह के बयान को लेकर भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जम कर निशाना साधा। उन्होंने गठबंधन को लेकर बीरेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उन्होंने पहले गठबंधन तोड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने इस दौरान बीरेंद्र सिंह को नसीहत देते हुए कहा की अगर उन्होंने कोई फैसला लेना है तो वे अपनी राजनीतिक तौर पर फैसला ले, जननायक जनता पार्टी की चिंता छोड़ दें।

वहीं इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा-जजपा के एक साथ प्रदेश में बेहतर स्तर पर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा प्रदेश की गठबंधन सरकार ने 4 साल एक साथ मिलकर प्रदेश में बड़े स्तर पर विकास किया। वहीं उन्होंने कहा की जिस दिन प्रदेश में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटेगा तो किसी को भी इसे बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार को किसानों का हितैषी बताते हुए प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में हर क्षेत्र में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा जैसे सरकार काम कर रही है आने वाले भविष्य में भी सरकार ऐसे ही काम करेगी।

 (For more news apart from Deputy Chief Minister Dushyant Chautala reached Jind, gave statement on BJP-JJP alliance News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)