Jawan Pradeep Nain Funeral: शहीद जवान लांसनायक प्रदीप नैन को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
शहीद प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर सेना के तिरंगे से सजे वाहन में लाया गया। पूरे गांव को तिरंगे से सजाया गया था.
Jawan Pradeep Nain Funeral: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के पैरामिलिट्री कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन का सोमवार को उनके पैतृक गांव जाजनवाला में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. प्रदीप नैन का पार्थिव शरीर सेना के तिरंगे से सजे वाहन में लाया गया। पूरे गांव को तिरंगे से सजाया गया था.
प्रदीप छह जुलाई को कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। गांव जाजनवाला निवासी प्रदीप नैन (27) 2015 में पैरामिलिट्री में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। प्रदीप को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. लोगों के अंतिम दर्शन के लिए प्रदीप नैन के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया। तिरंगे में लिपटे प्रदीप नैन के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी, मां और बहन के आंसू नहीं रुक रहे थे.
स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि वह शहीद प्रदीप नैन की मां को सलाम करते हैं, जिन्होंने ऐसे वीर बेटे को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि जवान बेटे के चले जाने से दुखी होना स्वाभाविक है लेकिन गर्व भी है। प्रदीप ने आतंकवादियों को मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें भेजा है और घोषित सहायता जल्द ही शहीद के परिवार को दी जाएगी. राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि यह गर्व के साथ-साथ दुख की भी बात है. जाजनवाला के वीर सपूत ने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रदीप नैन को अपनी जान की परवाह नहीं थी. देश के हित को सर्वोपरि रखें। प्रदीप नैन की शहादत सदियों तक याद रखी जाएगी।
(For More News Apart from Haryana Jind Martyr Army Jawan Pradeep Nain Funeral Update, Stay Tuned To Rozana Spokesman)