हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने नूंह पहुंचा भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नूंह में हालात सामान्य होने लगे हैं।
huh violence
Chandigarh: हिंसा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हरियाणा के नूंह पहुंचा. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ समेत कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल, प्रदेश महासचिव और विधायक मोहन लाल बड़ौली, विधायक संजय सिंह, समय सिंह भाटी मौजूद रहे. उन्होंने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद यहां से ही लौट गये.
इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि नूंह में हालात सामान्य होने लगे हैं। दोनों समुदाय के लोग भाईचारे के प्रेम को आगे बढ़ा रहे हैं। बाजार खुलने का समय धीरे-धीरे बढ़ रहा है।