Ambala News: प्रदूषण फैलाने पर अम्बाला में 13 एसटीपी पर 9.29 करोड़ रु जुर्माना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

बढ़ते जल व वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया।

Rs 9.29 crore fine on 13 STPs in Ambala for spreading pollution News In Hindi

Rs 9.29 crore fine on 13 STPs in Ambala for spreading pollution News In Hindi: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर ज्वॉइंट कमेटी द्वारा किए निरीक्षण में अम्बाला सिटी के 13 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में खामियां पाई गई थीं। जिससे सीवरेज के पानी को पूरी तरह से ट्रीट किए बिना ही अलग-अलग ड्रेन से नदी में छोड़ा जा रहा था। बढ़ते जल व वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया।

 हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) के एसटीपी सही तरीके से काम नहीं करने और प्रदूषण फैलाने पर 9.29 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया। बोर्ड ने लगाए जुर्माने की पूरी फाइल तैयार कर मुख्यालय भेज दी है। ताकि पीएचईडी से जुर्माना वसूला जा सके। इसके साथ ही बोर्ड ने पब्लिक हेल्थ को एसटीपी की क्षमता बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं।

शुगर मिल ने अक्टूबर में जमा करवा दिया 6.20 लाख रुपए हर्जाना

ज्वॉइंट कमेटी द्वारा फरवरी 2024 में किए निरीक्षण के दौरान नारायणगढ़ स्थित शुगर मिल में अपशिष्ट को ईटीपी से बिना ट्रीट किए ही बाइपास कर नाले में छोड़ा जाना पकड़ा गया था। बोर्ड ने मिल प्रबंधन पर 6.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। शुगर मिल प्रबंधन ने अक्टूबर 2024 में आरटीजीएस के माध्यम से जुर्माना जमा करवा दिया। साथ में शपथ पत्र भी दिया कि मौसमी छुट्टी के कारण फिलहाल मिल बंद है और वह ईटीपी की क्षमता को बढ़वा रहे हैं। वहीं, बोर्ड द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में नारायणगढ़ के एसटीपी पर निरीक्षण में मिली खामियों के कारण जुर्माना लगाया गया। रिपोर्ट में बताया कि एसटीपी के अपग्रेडेशन का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके लिए ठेका लेने वाली एजेंसी को 18 महीने का वक्त दिया है।

निरीक्षण में पाया था कि अम्बाला सिटी के देवी नगर स्थित 3.25 एमएलडी क्षमता का एसटीपी प्लांट सही से काम नहीं कर रहा है और इसकी क्षमता बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मानक से काफी कम है। इसके बाद पिछले साल जुलाई में आई बाढ़ के कारण एसटीपी नष्ट हो गया था। इस कारण बोर्ड ने इस एसटीपी पर जुलाई, 2023 तक ही जुर्माना लगाया। अब इस एसटीपी की क्षमता को बढ़ाकर 11 एमएलडी किया जा रहा है।

तीन एसटीपी पर 85 लाख रुपए से अधिक जुर्माना
अम्बाला सिटी यूनिट-1 पर मार्च 2024 तक 85.50 लाख रुपए, सिटी यूनिट-2 पर अप्रैल 2024 तक 85.50 लाख रुपए, नया गांव पर 85.50 लाख रुपए, बलदेव नगर यूनिट 1 पर 82.50 लाख रुपए, बल्देव नगर यूनिट 2 पर 82.50 लाख रुपए, मोती नगर यूनिट 1 पर फरवरी 2024 तक 79.20 लाख रुपए, मोती नगर यूनिट 2 पर फरवरी 2024 तक 79.20 लाख रुपए, नसीरपुर पर मार्च 2024 पर 82.50 लाख रुपए, देवी नगर जुलाई 2023 पर 82.50 लाख रुपए, नारायणगढ़ अगस्त 2024 तक 79.20 लाख रुपए, मोती नगर यूनिट 2 2024 पर 28.80 तक 79.20 लाख लाख रुपए, बराड़ा पर दिसंबर 2024 तक 2.90 लाख रुपए, मॉडल टाउन पर जून 2023 रुपए, मॉडल टाउन पिहोवा पर 73.30 लाख रुपए जुर्माना लगा चुका है।

 

(For more news apart from Rs 9.29 crore fine on 13 STPs in Ambala for spreading pollution News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)