कुरुक्षेत्र में किसानों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम, यहां जानें किसानों की मांगे

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

इससे पहले बीते मंगलवार को भी किसानों ने कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था.

Farmers block the National Highway in Kurukshetra

हरियाणा: किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं. वे सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.  सोमवार (12 जून) को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने के बाद किसानों ने चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे (Delhi-Chandigarh NH) पर जाम लगा दिया. धरने पर बैठे राकेश टिकेट ने कहा कि हमारी केवल दो मांगें हैं, हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करें और एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज खरीदना शुरू करें. 

अपनी मांग को लेकर किसान कुरुक्षेत्र में महापंचायत आयोजित करने के लिए एकत्रित हुए थे. उन्होंने कहा कि हम सरकार से बातचीत को तैयार हैं. इस दौरान राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यह भी कहा कि हमने हाइवे जाम नहीं किया है, हम तो केवल यहां पर बैठे हैं. 

बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार को भी किसानों ने कुरुक्षेत्र में चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया था साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया था. 

पुलिस ने इस प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसानों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.