नूह में 28 अगस्त को फिर होगी ब्रजमंडल यात्रा, पुलिस अलर्ट, पोस्ट वायरल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर बजरंग दल, पलवल लिखा हुआ है, ..

सांकेतिक फोटो

करनाल- हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के बाद एक बार फिर बृज मंडल यात्रा शुरू होगी . सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि 28 अगस्त को एक समुदाय द्वारा ब्रिजमंडेल यात्रा निकाली जाएगी. नूह में फिलहाल कर्फ्यू और धारा 144 लागू है. ऐसे अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को लेकर पुलिस भी सतर्क है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट पर बजरंग दल, पलवल लिखा हुआ है, जिसमें नूह में फिर से बृजमंडल की यात्रा निकालने की बात कही गई है। आगे लिखा है कि बजरंग दल हरियाणा पलवल के नेतृत्व में बृजमंडल (मेवात) जलाभिषेक यात्रा 28 अगस्त को सुबह 10 बजे नल्हड़ नूंह से चलकर सिंगार पुनहाना में समाप्त होगी.

इस बीच नल्हड़ में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा स्थापित शिव मंदिर में जलाभिषेक होगा। इसमें कई मंदिरों का उल्लेख है जहां तीर्थयात्रा होगी। आपको बता दें कि 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. करीब 100 लोग घायल हो गये. सैकड़ों गाड़ियां जला दी गईं. हिंसा के बाद से यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही धारा 144 भी लागू है.