Divya Pahuja Murder: हत्या के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा में नहर से बरामद
आपको बता दें कि एनडीआरएफ का 25 सदस्यी दल पाहुजा के शव की तलाश में पटियाला पहुंचा था.
Divya Pahuja Murder: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर केस में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरहसल, पुलिस को दिव्या पाहुजा की बॉडी मिल गई है. पुलिस टीम ने पूरे 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक नहर से बरामद किया है।
आपको बता दें कि एनडीआरएफ का 25 सदस्यी दल पाहुजा के शव की तलाश में पटियाला पहुंचा था. यहां एनडीआरएफ को गुरुग्राम और पंचाब पुलिस का साथ मिला और सभी ने संयुक्त अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 Captains Salary: IPL 2024 के लिए किस टीम के कप्तान को मिल रही है कितनी सैलरी, कौन है सबसे महंगा? यहां जानें
बता दें कि बीतें 2 नवंबर को गुरुग्राम के एक होटल में पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मर्डर केस में होटल मालिक अभिजीत सिंह का नाम सामने आया. वहीं पुलिस ने बलराज नाम के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था.
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने बताया कि पाहुजा का शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से मिला है। उसने बताया कि पाहुजा की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक की ‘‘अश्लील तस्वीरों’’ के जरिए उसे ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी।
(For more news apart from Divya Pahuja Murder, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)