हरियाणा : गांव में बाढ़ की स्थिति से नाराज महिला ने जजपा विधायक को जड़ा 'थप्पड़'

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

वे वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी एक महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. 

photo

कैथल (हरियाणा): पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग काफी परेशान है. ऐसे में हरियाणा में एक महिला ने जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह गुहला में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे. वे वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी एक महिला ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. 

बता दें कि जजपा हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

वायरल हो रहे वीडियो में विधायक लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं. तभी उनके सामने खड़ी एक महिला किसी बात पर गुस्सा हो जाती है और थप्पड़ जड़ देती है.

महिला घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्वाचन क्षेत्र के भाटिया गांव में बाढ़ की स्थिति पैदा होने से जाहिर तौर पर नाराज थी।

सिंह ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने गए थे, लेकिन छोटा बांध टूटने के कारण गांव में जलभराव से नाराज महिला और कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सिंह ने कहा कि वह महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। उन्होंने महिला को माफ कर दिया है. 

.