World Skydiving Day: ये अद्भुत था..., केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की स्काईडाइविंग, सांझा किया अनुभव
शेखावत जोधपुर से सांसद हैं।
World Skydiving Day News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्व स्काईडाइविंग दिवस के मौके पर हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग की और खूद के द्वारा महसूस किए गए रोमांचक अनुभव के बारे में भी बताया. बता दें कि शेखावत जोधपुर से सांसद हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने नारनौल हवाई पट्टी पर शनिवार सुबह स्काईडाइविंग के प्रथम एयरक्राफ्ट वीटी-एसबीएस को हरी झंडी दिखाई और उसके बाद स्काईडाइविंग की और मीडिया से अपना अनुभव भी सांझा किया.
उन्होंने कहा, आज भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नारनौल में पहली निजी स्काईडाइविंग सुविधा शुरू हुई है। दुनिया के लिए यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज से विश्व स्काईडाइविंग दिवस शुरू हो रहा है... यह बहुत अद्भुत अनुभव रहा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एक्स पर इसे लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा, आज विश्व स्काई डाइविंग दिवस पर मैंने भी इसके अनोखे रोमांच का लुत्फ़ लिया। नारनौल, हरियाणा में इसकी सुविधा निजी स्तर पर प्रारंभ हुई है।
मुझे प्रसन्नता है कि भारत में पर्यटन का क्षेत्र विश्वस्तरीय सुविधाओं से लब्ध होता जा रहा है। हम ज़मीन से आसमान तक बांहें फैलाकर पर्यटकों को आमंत्रित करते हैं।