Farmer protest 2024: किसान आंदोलन: 'दिल्ली चलो मार्च' के चलते हरियाणा के 15 जिलों में धारा 144 लागू
15 जिलों में लगाई गई धारा-144, 64 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
Farmer protest 2024: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पुलिस लगातार किसानों को रोकने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर अब हरियाणा पुलिस की और से कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है। इसको लेकर दौरान हरियाणा के डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर ने जानकारी साझा करते हुए बताया की किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आवाहन के चलते प्रदेश के 15 जिलों में धारा-144 लगाई गई है।
हरियाणा के डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस किसान आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके चलते राज्य के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसे लागू करने के लिए हरियाणा पुलिस की 50 कंपनियां और पैरामिलिट्री फोर्स की 64 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए बॉर्डर पर भी पुलिस की तैनाती की गई है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि, ''हरियाणा पुलिस धैर्य से काम कर रही है. पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल कर किसानों को रोकने की कोशिश की, इस बीच दो डी.एस.पी वहीं दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये, इस दौरान किसान भी घायल हुए हैं।'' उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि, 'कानून के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अलग-अलग रूटों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
(For more Punjabi news apart from Farmer protest 2024: Section 144 implemented in 15 districts of Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)