कोर्ट से मांगा समय: 29 अप्रैल को पता लगेगा कि मंत्री संदीप सिंह ब्रेन मैपिंग टेस्ट के लिए हां करेंगे या ना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

मामले की सुनवाई 29 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी.

On April 29, it will be known whether Minister Sandeep Singh will say yes to the brain mapping test or not

हिसार : हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ब्रेन मैपिंग टेस्ट को हां या ना कहेंगे, यह 29 अप्रैल को पता चलेगा. एसीजीएम टीपीएस रंधावा की कोर्ट में दायर याचिका पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. मंत्री पेश नहीं हुए लेकिन उनके वकील पंकज कुंद्रा ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से अतिरिक्त समय मांगा।

इस पर कोच के वकील दीपांशु बंसल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जवाब दाखिल करने के नाम पर पहले ही दो बार समय दिया जा चुका है, जो गलत है. जज ने जवाब दाखिल करने का आखिरी मौका देते हुए मामले की सुनवाई 29 तारीख तक के लिए स्थगित कर दी।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान पीड़िता की महिला कोच भी कोर्ट आई थी. उन्होंने कहा कि मामले को बिगाड़ने के लिए जानबूझकर देरी की जा रही है. मुझ पर अब भी केस वापस लेने का दबाव है। सुबह जब मैं कोर्ट जाने के लिए घर से निकला तो एक इंटरनेशनल नंबर से फोन आया कि केस वापस ले लो नहीं तो पछताओगे। मंत्री सच्चा होता तो फौरन किसी भी परीक्षा के लिए तैयार हो जाता, लेकिन झूठा होता तो सिर्फ समय मांगा जा रहा है। मुझे बताओ कि कौन सी परीक्षा लेनी है, मैं तैयार हूं।