Ram Rahim News: बलात्कारी सौदा साध ने फिर मांगी 21 दिन की फरलो, कहा- कार्यक्रम में जाना है...
कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 2 जुलाई तय की है
Ram Rahim News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बलात्कारी सौदा साध राम रहीम ने एक बार फिर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में 21 दिन की फरलो की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. राम रहीम ने अपनी फरलो याचिका में कहा कि इस महीने डेरा सच्चा सौदा का कार्यक्रम है, जिसमें उसे शामिल होना है.
इसके जवाब में हाई कोर्ट ने उनसे कार्यक्रम स्थगित करने को कहा है. हाईकोर्ट ने नाराजगी भरे लहजे में यह भी कहा कि पहले आप कार्यक्रम करते हैं, फिर कोर्ट में आते हैं और याचिकाकर्ता पर इसमें शामिल होने के लिए दबाव डालते हैं. अर्जी पर अब कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ जुलाई में सुनवाई करेगी, क्योंकि मामला इसी पीठ में लंबित है.
कोर्ट ने इस पर हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 2 जुलाई तय की है. लोकसभा चुनाव से पहले भी डेरा प्रमुख ने फरलो की मांग की थी. उन्होंने कहा कि मैं 14 दिन की फरलो का हकदार हूं लेकिन कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी.
सौदा साद को 3 साल में 10 बार पैरोल मिली
पहली बार- 24 अक्टूबर 2020 को एक दिन की पैरोल मिली
उस वक्त सौदा साद अपनी बीमार मां से मिलने आया था
दूसरी बार- 21 मई 2021 को एक दिन की पैरोल मिली
फिर सौदा साध अपनी बीमार मां से मिलने आए
तीसरी बार- 7 फरवरी 2022 को 21 दिन की पैरोल
चौथी बार- जून 2022 में एक महीने की पैरोल
पांचवीं बार- 2022 में एटबुर में 40 दिन की पैरोल
छठी बार- 21 जनवरी 2023 40 दिन की पैरोल
सातवीं बार- 30 20 जुलाई 2023 को 8वीं बार पैरोल -
15 अक्टूबर को 40 दिन की पैरोल
9वीं बार - नवंबर 2023 में 29 दिन की फरलो
10वीं बार - 19 जनवरी 2024 को 50 दिन की पैरोल
(For more news apart from Dera Chief Ram Rahim Asked for 21 days furlough Punjab Haryana High Court, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)