करनाल में नहर में डूबने से 3 युवकों की मौत, खराब सड़क के कारण बिगड़ा था बाइक का संतुलन
जानकारी के अनुसार गांव इंचला के पास सड़क खराब होने के कारण बाइक असंतुलित होकर नहर के किनारे जा गिरी।
करनाल: करनाल जिले के इंचला गांव में नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे के वक्त बाइक पर चार युवक सवार थे। जिसमें से एक युवक की जान बचा ली गई है. मृतकों की पहचान साहिल, रितेश और दिव्यांशु के रूप में हुई है, जबकि उनका जीवित साथी पानीपत के एक गांव का रहने वाला दीपांशु है।
जानकारी के अनुसार गांव इंचला के पास सड़क खराब होने के कारण बाइक असंतुलित होकर नहर के किनारे जा गिरी। बाइक सवार चारों युवक नहर में डूब गए। रात करीब 10 बजे तीनों के शव बरामद किए गए। मृतक एक ही गांव का रहने वाला था. एक की जान बच गयी.
इस हादसे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो पूरे गांव इंचला, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों मृत छात्रों के शव नहर से बाहर निकाले गए. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.