Haryana News: केजरीवाल हरियाणा में आप के प्रचार को करेंगे तेज, जल्द जारी हो सकता है प्रचार का शेड्यूल

राष्ट्रीय, हरियाणा

कांग्रेस के साथ समझौता न होने से आप ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

Kejriwal will intensify AAP's campaign in Haryana news in hindi

Haryana News In Hindi: आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से आप कार्यकर्ता जोश में हैं। अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ रही आप के लिए अरविंद केजरीवाल रैलियों, रोड शो, नुक्कड़ सभाओं से अपने उम्मीदवारों के हक में सियासी हवा बनाएंगे।

केजरीवाल एक दर्जन से ज्यादा रैलियां व जनसभाएं करेंगे। दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद से ही आप हरियाणा में विस्तार की योजना पर काम कर रही है। पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि हरियाणा केजरीवाल का गृह प्रदेश और दिल्ली व पंजाब का सीमावर्ती होने से इस बार दावेदारी बेहतर होगी।

कांग्रेस के साथ समझौता न होने से आप ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल के हाथ में चुनाव की कमान जाने से संगठन मजबूती के साथ एकजुट होगा।

गौर हो कि इस दौरान हरियाणा चुनाव में समय कम होने से पार्टी का जोर केजरीवाल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का होगा। इसमें रोड शो व नुक्कड़ सभाओं को कारगर माना जा रहा है। बेहद जरूरी होने पर ही पार्टी उन्हें बड़ी सभाओं में उतारेगी। अपने शीर्ष नेता के जरिये आप कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर रहेगी।

(For more news apart from Kejriwal will intensify AAP's campaign in Haryana news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​