कौन है हरियाणा के कार्यवाहक DGP ओपी सिंह? जिन्होनें ली डीजीपी कपूर की जगह, जानिए
ओपी सिंह 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं और उनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर को है।
Who is DGP OP Singh? Latest news in Hindi: हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है और उनकी जगह ओपी सिंह (OP Singh) को कार्यकारी डीजीपी बनाया है। ओपी सिंह 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर को है। मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के नमून गांव के ओपी सिंह हरियाणा में नशे के खिलाफ राहगीरी का कांसेप्ट लाकर चर्चा में आए थे। अब वह डीजीपी के रूप में अपनी नई भूमिका में काम करेंगे। (Who is Haryana's new DGP OP Singh news in hindi)
ओपी सिंह तत्कालीन सीएम मनोहरलाल खट्टर के विशेष सलाहकार के तौर पर भी काम कर चुके हैं। ओपी सिंह दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई हैं। ओपी सिंह ने सुशांत राजपूत को न्याय दिलाने की लड़ाई भी लड़ी। सुशांत राजपूत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू बिहार के छातापुर विधान सभा से वर्तमान विधायक एवं नीतीश कुमार सरकार मे पर्यावरण और वन मंत्री हैं।
ओपी सिंह की इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट
ओपी सिंह की इसी साल 31 दिसंबर को रिटायरमेंट है। पहले उनकी रिटायरमेंट नजदीक होने के चलते 1993 बैच के आलोक मित्तल का नाम डीजीपी पद के लिए चर्चा में था। हालांकि एडिशनल चार्ज देते वक्त सरकार ने सिनियोरिटी लिस्ट को अनदेखा नहीं किया।
अगस्त 2023 में जब 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर को डीजीपी बनाया गया था, उस वक्त खट्टर सरकार ने दो अफसरों की सिनियोरिटी को नजर अंदाज किया था। तब 1989 बैच के आईपीएस मोहम्मद अकील और डॉ. आरसी मिश्रा भी कतार में थे।
सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मुताबिक डीजीपी का कार्यकाल कम से कम 2 साल होना चाहिए। ऐसे में शत्रुजीत कपूर का 2 साल का कार्यकाल अगस्त 2025 में पूरा हो गया था। तब चर्चा चली थी कि कपूर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। हालांकि नायब सरकार ने कपूर को एक तरह से दूसरी टर्म की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद यह माना जा रहा था कि अब कपूर अपने रिटायरमेंट यानी 31 अक्टूबर 2026 तक सूबे के डीजीपी बने रहेंगे।
7 अक्टूबर को आईपीएस वाई पूरन कुमार ने अपने घर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उनके 8 पेज के लास्ट नोट में उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम बोल्ड अक्षरों में लिखा। बस यहीं से कपूर के लिए मुसीबत शुरू हो गई। दिवगंत आईपीएस की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार पहले दिन से ही डीजीपी को हटाने की मांग पर अड़ी थी।
(For more news apart from Who is Haryana's new DGP OP Singh news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)