करोड़ों रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव ने बताया 31 जुलाई 2022 को ईसीई इंडस्ट्री के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप रस्तोगी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि...

Five people arrested in the case of cyber fraud worth crores

सोनीपत (हरियाणा) : हरियाणा के सोनीपत जिले में साइबर थाने की पुलिस ने करोड़ों रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने को लेकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान लक्ष्मी उर्फ कीर्ति (हाथरस, उत्तर प्रदेश) , राजपाल (ईटावा, उत्तर प्रदेश) , सलेश (नोएडा,उत्तर प्रदेश), अशोक (बलिया, उत्तर प्रदेश) एवं नरेंद्र (रोहणा जिला, सोनीपत) के रुप में की गयी है।

साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव ने बताया कि 31 जुलाई 2022 को ईसीई इंडस्ट्री के वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप रस्तोगी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से उनकी कम्पनी के बैंक खाते से 1.89 करोड़ रुपये निकाल लिये और तब इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना साइबर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।

राजीव ने बताया कि उनकी टीम की जांच करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 26 हजार रुपये, 17 फोन, आठ सिम, 67 चेक बुक, 21 पास बुक, 23 एटीएम कार्ड, 13 आधार कार्ड, छह पेन कार्ड भी बरामद किये हैं। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।