Internet Closed in Ambala: किसानों के दिल्ली कूच से पहले एक्शन में हरियाणा सरकार, अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

हरियाणा सरकार ने अंबाला के कुछ इलाको में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है.

Farmers Delhi March Internet closed in Ambala News In Hindi

Farmers Delhi March Internet closed in Ambala News In Hindi: अपनी मांगों के पक्ष में हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने शनिवार को फिर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने अंबाला के कुछ इलाको में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है.

अंबाला के कुछ हिस्सों में अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर में 14 दिसंबर (06:00 बजे) से 17 दिसंबर (23:59 बजे) तक इंटरनेट सेवाएं  बंद कर दी है. क्योंकि  दिल्ली मार्च की तैयारी कर रहे किसानों का जमावड़ा लग सकता है। इस कदम का उद्देश्य गलत सूचना के प्रसार को रोकना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।

(For more news apart from Farmers Farmers Delhi March Internet closed in Ambala News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)