खट्टर ने नौ साल में हरियाणा में बदलाव लाने के लिए काफी काम किया: शाह

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

शाह यहां सहकारिता क्षेत्र की पांच परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के सिलसिले में आए थे।.

Khattar did a lot of work to bring change in Haryana in nine years: Shah

करनाल : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले नौ साल के दौरान राज्य में बदलाव लाने के लिए काफी काम किया है।

शाह यहां सहकारिता क्षेत्र की पांच परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के सिलसिले में आए थे।. इस मौके पर शाह ने चावल और अन्य कृषि जिंसों के लिए हरियाणा सहकारी निर्यात गृह का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने सांझी डेयरी योजना का भी उद्घाटन किया। शाह ने पानीपत में सहकारी चीनी मिल में एथनॉल संयंत्र और रेवाड़ी जिले के बिदवास गांव में रिमोट बटन के जरिये सहकारी दुग्ध संयंत्र का भी उद्घाटन किया।