Haryana Factory Blast: सोनीपत में फैक्ट्री का बॉयलर फटा, दो की मौत, कई घायल
कुंडली नगर के थाना प्रभारी देवेन्दर सिंह ने बताया, ''हमें घटना स्थल से दो शव मिले हैं।
Haryana Factory Blast Factory boiler explodes in Sonipat two dead many injured
Haryana Factory Blast News: हरियाणा के सोनीपत में बॉयलर फटने से दो लोगों की जान चली गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। घटना सोनीपत के कुंडली शहर में बुधवार की रात को हुई। जानकारी के अनुसार कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया।
कुंडली नगर के थाना प्रभारी देवेन्दर सिंह ने बताया, ''हमें घटना स्थल से दो शव मिले हैं। विस्फोट से 25 लोग घायल हो गए है।''बॉयलर फटने के कारण हुए धमाके से निकटवर्ती इमारत को भी नुकसान पहुंचे की खबर है.
(For more news apart from Haryana Factory Blast Factory boiler explodes in Sonipat two dead many injured, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)