Rewari Blast News: रेवाड़ी फैक्ट्री विस्फोट मामले में CM नायब सैनी ने मजिस्ट्रेट को दिए जांच के आदेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में हुए हादसे को लेकर बॉयलर विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिए है।

Rewari Blast, Chief Minister Nayab Saini ordered investigation by the magistrate news in hindi

Rewari Blast News in hindi: हरियाणा के रेवाड़ी स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार शाम हुए बॉयलर फटने के हादसे के बाद फैक्ट्री के कई कर्मचारियों का इलाज जारी हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए।

वहीं इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव के मुताबिक, घटना शहर के धारूहेड़ा इलाके में हुई। जहां उन्होंने बताया कि, “हमने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है और कारखाने में एम्बुलेंस भेज दी है। करीब 40 लोग घायल हैं और एक गंभीर मरीज है जिसे रोहतक रेफर किया गया है.''

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में एक स्पेयर पार्ट्स विनिर्माण सुविधा के धूल कलेक्टर में विस्फोट के बाद लगभग 40 श्रमिकों को झुलसने के बाद अस्पतालों में ले जाया गया था।

वहीं इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी जिले में हुए हादसे को लेकर बॉयलर विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है, जिसमें 40 कर्मचारी घायल हो गए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के तहत जांच का आदेश दिया है। जिसके बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। ऐसे में देखना अहम होगा की इस मामले में जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं।

वहीं इस हादसे में 50 प्रतिशत से अधिक जले हुए मरीजों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर उनका इलाज किया जा रहा है। इस दौरान सामने आई जानकारी से ये भी पता लगा है कि वार्ड में मरीजों की हालत स्थिर है और उन्हें एंटीबायोटिक्स और आंखों के तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। उन्हें तीन से चार दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी।

(For more news apart from Rewari Blast, Chief Minister Nayab Singh Saini ordered investigation by the magistrate News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)