आपदा में राजनीति की नहीं कमियों को दूर करने की जरूरत : भूपेंद्र हुड्डा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

पानी बहुत ज्यादा है ऐसे में हरियाणा सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वह कदम  नहीं उठाए गए।-भूपेंद्र हुड्डा

Bhupinder Hooda

New Delhi: इन दिनों देश के कई राज्य में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया हुआ है। ऐसे में अब राजनीती भी शुरू हो गई है। इस पर हरियाणा के पुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपदा में राजनीति की नहीं बल्कि कमियों को दूर करने की जरूरत है। पानी बहुत ज्यादा है ऐसे में हरियाणा सरकार को जो कदम उठाने चाहिए थे वह कदम  नहीं उठाए गए।

उन्होंने कहा कि सरपंचों ने बताया कि ड्रेन की सफाई नहीं हुई, सीवरेज की सफाई नहीं हुई. जमुना के साथ जो ठोकर लगाई जाती है वह 9 साल से नहीं लगाई गई। दादूपुर नलवी नहर को डिनोटिफाई कर दिया जिसके वजह से यमुनानगर, शाहबाद, रादौर,अंबाला तक का इलाके में ज्यादा पानी आ गया।

 पुर्व मुख्यमंत्री  ने आप के इस दावे को भी निराधार बताया जिसमे दावा किया जा रहा था कि हरियाणा ने पानी छोड़ा जिसकी वहज से दिल्ली में पानी आया। उन्होंने कहा कि ज्यादा पानी आता है तो उसे छोड़ना ही होता है. हथनीकुंड का वह बैराज है. डैम नहीं है और पानी को वेस्टर्न और ईस्टर्न नहीं छोड़ सकते हैं।

उन्होंने ने आगे कहा कि ऐसे में हरियाणा भी हिमाचल को जिम्मेदार ठहरा सकता है। आपदा के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी होनी चाहिए थी जो उन्होंने नहीं की .