Haryana News: हरियाणा की जेल में महिला कैदी से रेप, खिलाया था नशीला पदार्थ
जींद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि महिला कैदी की ओर से दुष्कर्म की शिकायत दी गई है।
Haryana News: हरियाणा के जिंद में एक महिला कैदी को नशीला पदार्थ खिलाकर दो कैदियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना रोहतक पीजीआई में एक महिला कैदी के साथ घटी. जहां पुलिसकर्मी कैदी वैन खड़ी कर कागजात तैयार कर रहे थे. इसी दौरान दो कैदियों ने उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया.
यह घटना रोहतक पीजीआई में हुई है, इसलिए आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी। यह महिला कैदी जेल में आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है. इस संबंध में जींद पुलिस ने सिविल लाइन थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है.
Panchkula News: समलोठा देवी मंदिर में माथा टेक कर लौट रहे परिवार के साथ हादसा, एक की मौत, 4 घायल
पुलिस के मुताबिक, एक महिला नशा तस्करी के मामले में जींद जेल में सजा काट रही है. महिला कैदी का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है. 20 फरवरी को उसे जेल वैन से इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। वैन में उसके साथ गांव धनौरी निवासी कैदी मनीष और सतीश भी थे। सुरक्षाकर्मी पीजीआई में वैन खड़ी कर दस्तावेज तैयार कर रहे थे।
महिला कैदी का आरोप है कि उसके साथ आए दो कैदियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप लगाने वाली महिला कैदी के खिलाफ जेल में तनाव के कारण आत्महत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया है. मनीष और कैदी सतीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Haryana News: सोनीपत में एक युवक की गोली मारकर हत्या, बाजार जा रहा था युवक
जींद सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर ने बताया कि महिला कैदी की ओर से दुष्कर्म की शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना स्थल पीजीआई रोहतक बताया गया है। इसलिए जीरो एफआईआर रोहतक पुलिस को भेज दी गई है।
(For more news apart from Female prisoner raped in Haryana jail News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)