Haryana News: किसानों को दिल्ली जाने से रोकने वाले अफसरों को 'वीरता पदक' दिए जाएं, हरियाणा सरकार ने की सिफारिश

राष्ट्रीय, हरियाणा

किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका था को  "वीरता पदक देने की सिफारिश की गई है.

Haryana government recommends giving 'gallantry medals' to 6 police officers who stopped farmers from going to Delhi

Haryana News:  हरियाणा के तीन आईपीएस अधिकारियों और तीन एचपीएस (हरियाणा पुलिस सेवा) अधिकारियों जिन्होंने इसी साल फरवरी में किसानों को दिल्ली कूच करने से रोका था को  "वीरता पदक देने की सिफारिश की गई है. बता दे कि यह सिफारिश हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने की है। हरियाणा के डीजीपी ने हरियाणा सरकार को भेजी सिफारिश में कहा है कि इन अफसरो ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने में अभूतपूर्व ड्यूटी का निर्वहन किया। ऐसे में इन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया जाना चाहिए.

गौर हो कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के समर्थन में किसानों ने फरवरी, 2024 में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए निकले थे. तब  हरियाणा सरकार ने अंबाला और जींद में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए थे। किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया था. तब से, किसान दो सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

वहीं 10 जुलाई को, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को शंभू बॉर्डर पर से एक सप्ताह के भीतर बैरिकेड्स हटाने का निर्देश दिया। हरियाणा सरकार ने भी इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. मामले में 22 जुलाई को सुनवाई होनी है.

2 जुलाई को हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र को भेजी गई सिफारिशों में, हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारियों सिबाश कबिराज (आईजीपी, करनाल), जशनदीप सिंह रंधावा (एसपी, कुरुक्षेत्र) और सुमित कुमार (एसपी, जींद) को और तीन एचपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह, राम कुमार और अमित भाटिया को वीरता पदक देने की सिफारिश की है.

(For More News Apart from Haryana government recommends giving 'gallantry medals' to 6 police officers who stopped farmers from going to Delhi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)