Haryana News: खेतों में लगी आग, 31 एकड़ में फैली गेहूं जलकर राख, किसानों ने ठेके पर जमीन लेकर की थी खेती

राष्ट्रीय, हरियाणा

ग्रामीणों ने बताया कि आग से गेहूं के साथ-साथ किसानों के अरमान भी जल गए हैं.

31 acres of farmers' wheat burnt to ashes Haryana News

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के उझाना गांव में गुरुवार रात खेतों में आग लग गई, जिसमें करीब 31 एकड़ में फैली गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इसी बीच खेत में खड़ी पिकअप गाड़ी में भी आग लग गई, जिससे उसके टायर जल गए. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रात में आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। आग पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक ग्रामीणों को खेतों तक लाने के लिए किसान ने अपनी पिकअप गाड़ी से गांव से खेतों तक कई चक्कर लगाए। इसी बीच गेहूं के खेत में लगी आग ने पिकअप वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से पिकअप वाहन के टायर जल गए।

ग्रामीणों ने बताया कि आग से गेहूं के साथ-साथ किसानों के अरमान भी जल गए हैं. किसान ठेके पर जमीन लेकर खेती करते है। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों की मांग है कि सरकार तुरंत नुकसान का जायजा ले और प्रभावित किसानों को मुआवजा दे.

(For more news apart from  31 acres of farmers' wheat burnt to ashes Haryana News, stay tuned to Rozana Spokesman)