Haryana News: पंचकूला में भाजपा के वरिष्ठ नेता के बेटे पर हमला, आधा दर्जन युवकों ने की पिटाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

बुधवार देर रात पंचकुला के सेक्टर-14 के पास करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष की पिटाई कर दी।

Haryana News Senior BJP leader son attacked in Panchkula in Hindi

Haryana News Senior BJP leader son attacked in Panchkula in Hindi: पंचकूला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमले का मामला सामने आया है.

बुधवार देर रात पंचकुला के सेक्टर-14 के पास करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष की पिटाई कर दी। आरोपियों ने बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर कई वार किए और फरार हो गए।

आशुतोष ने तुरंत मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी. आशुतोष धनखड़ का मेडिकल पंचकुला के सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में कराया गया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ समेत अन्य नेता मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, आशुतोष अपनी कार से सेक्टर-12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित अपने घर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले आशुतोष की कार को दो अन्य कार सवारों ने घेर लिया और इन कारों में सवार एक दर्जन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए थे और आशुतोष को चिकित्सा सहायता के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(For more news apart from Haryana News Senior BJP leader son attacked in Panchkula in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)