हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के डीए में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

फैसले से हरियाणा के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.

Haryana government increased DA of employees by 4 percent

रोहतक: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने राज्य कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिलगा। अभी तक कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए ही मिल रहा था. बढ़ा हुआ डीए 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगा। सरकार के इस फैसले से हरियाणा के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.

हरियाणा सरकार के विभागों में कुल 4 लाख 45 हजार 346 स्वीकृत पद हैं। हालांकि इनमें से 2 लाख 62 हजार 849 पद ही भरे गए हैं, जबकि 1 लाख 82 हजार 497 पद खाली हैं। इन पदों पर तैनात कर्मचारियों को सरकार के इस नए आदेश का लाभ मिलेगा.

अपर मुख्य सचिव (एसीएस-वित्त) अनुराग रस्तोगी ने डीए बढ़ाए जाने का पत्र जारी किया है. इसके अनुसार 1 जनवरी, 2023 से मूल वेतन को मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। बढ़े हुए डीए बकाया का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा।