हरियाणा: दुर्घटनाग्रस्त कार से नशीले पदार्थ की खेप बरामद
अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
Haryana: Drug consignment recovered from the crashed car
जींद (हरियाणा) : हरियाणा के जींद जिले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त कार से 335 किलोग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त, 370 ग्राम अफीम और दो जाली नंबर प्लेट बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सोमवार को उसे अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रोहताश ढुल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब निवासी गुरदास के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि डोडा पोस्त तथा अफीम को राजस्थान के कोटा से तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया रहा था।