Haryana news: सरकार के सहयोग के बाद शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, CBI कर रही जांच 

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, हरियाणा

इस मौके पर मनीषा के पिता संजय फूट-फूट कर रो पड़े, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मनीषा अमर रहे के नारे भी लगाए।

Last rites of female teacher Manisha held in Bhiwani, Haryana news in hindi 

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में आज गुरुवार सुबह 8 बजे महिला शिक्षिका मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मनीषा की चिता को मुखाग्नि उनके छोटे भाई नितेश ने दी। इस मौके पर मनीषा के पिता संजय फूट-फूट कर रो पड़े, वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मनीषा अमर रहे के नारे भी लगाए।

इससे पहले शव को भिवानी के नागरिक अस्पताल से सीधे गांव ढाणी लक्ष्मण के श्मशान घाट लाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मनीषा को अंतिम विदाई देने पहुंचे। दाह संस्कार के दौरान गांव में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रही। 

दिल्ली एम्स में पोस्टमॉर्टम के बाद मनीषा का शव भिवानी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले परिजन बुधवार शाम 6 बजे मनीषा का अंतिम संस्कार करने पर राजी हो गए। दाह संस्कार से पहले परिजनों ने 2 मांगें रखी थीं, जिसमें मामले की जांच सीबीआई से करवाना और पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में करवाना शामिल था। 

इसके बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि परिजनों की मांग पर जांच सीबीआई को सौंपी जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय होगा। दोपहर तक सरकार ने दूसरी मांग भी मान ली और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दिल्ली भेज दिया गया।

इसके बाद मनीषा के दादा राम किशन ने धरने में कहा, "हमारी दोनों मांगें पूरी हो गई हैं। हम अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं।" इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। गौरतलब है कि 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव 13 अगस्त को खेतों में मिला था।

(For more news apart from Last rites of female teacher Manisha held in Bhiwani, Haryana News in Hindi , stay tuned to Rozana spokesman Hindi)